+91-9473914409
Email: info@bnys.online
Board of Naturopathy Yoga and Alternate Medicine India के अध्यक्ष डॉ जवाहर लाल रैना ने एक कार्यालय आदेश जारी कर शामली के विश्वप्रसिद्ध डॉ प्रमोद कुमार विशिष्ट को बोर्ड का सचिव नियुक्त किया है.इस बाबत बताते हुए RAAPTI के CONTROLLER OF EXAMINATIONS डाॅ हर्षित ने कहा कि हमारा बोर्ड पूर्णतः ऑनलाइन है और शीघ्र ही डॉ विशिष्ट की देखरेख में Lockdown के कारण रुके हुए विद्यार्थियों की परिरक्षण का कार्यक्रम आरम्भ होगा.डॉ विशिष्ट को बधाई देते हुए सरदार भगत सिंह ओपन यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी डॉ सुबोध शर्मा ने कहा कि बोर्ड के DNYS पास डॉक्टर गण अब यूनिवर्सिटी की BNYS में Lateral Entry भी ले सकते हैं.डॉ अंजू कलियाँ, जो स्वामी सच्चिदानंद विश्वविद्यालय के UP रीजन की निदेशक हैं, ने भी कहा कि www.bnys.online ने देश विदेश में Naturopathy को मान्यता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. डॉ विशिष्ट इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे, ऐसी उम्मीद है.